Metro man sreedharan biography in hindi

E. Sreedharan /ई श्रीधरन पेशे से सिविल इंजीनियर हैं। भारत में उन्हें ‘मेट्रो मैन’ (Metro Man) के नाम से भी जाना जाता है। वे से तक दिल्ली मेट्रो के निदेशक रहे। दिल्ली मेट्रो के पहले उन्होंने कोंकण रेलवे जैसी कठिन और चुनौतीपूर्ण परियोजनाओं को सफलतापूर्वक पूरा करने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। इसके अलावा भारत के पहले मेट्रो प्रोजेक्ट कोलकाता मेट्रो के निर्माण में भी उनकी भूमिका काफी महत्त्वपूर्ण थी। देश और समाज के प्रति उनके महत्वपूर्ण कार्यों और योगदान के मद्देनजर भारत सरकार ने उन्हें ‘पद्म भूषण’ () और ‘पद्म विभूषण’ () जैसे नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित किया।

ई श्रीधरन &#; E. Sreedharan Biography & Life History in Hindi

शुरुआती जीवन

ई श्रीधरन जिनका पूर्ण नाम एलाट्टूवलपिल श्रीधरन (Elattuvalapil Sreedharan) का जन्म 12 जून को केरल के पलक्कड़ में पत्ताम्बी नामक स्थान पर हुआ था। उनके परिवार का सम्बन्ध पलक्कड़ के ‘करुकपुथुर’ से है। इनके पिता का नाम के. नीलकांतन मूसद और माता का नाम अम्मालु अम्मा हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पलक्कड़ के ‘बेसल इवैंजेलिकल मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल’ से हुई जिसके बाद उन्होंने पालघाट के विक्टोरिया कॉलेज में दाखिला लिया। उसके पश्चात उन्होंने आन्ध्र प्रदेश के काकीनाडा स्थित ‘गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज’ में दाखिला लिया जहाँ से उन्होंने ‘सिविल इंजीन

तमिलनाडु की वह तूफानी रात जहां से निकली भारत के मेट्रो मैन श्रीधरन की काबिलियत

तूफान में ध्वस्त हुए पंबन ब्रिज को फिर से बनाने का मिला काम

इस उथल-पुथल से परेशान श्रीधरन ने बेंगलुरु में रेलवे के चीफ इंजीनियर के प्राइवेट सेक्रेट्ररी (टेक्निकल) की पोस्ट पर जाना भी स्वीकार कर लिया था। जिस रात यह तूफान आया था, श्रीधरन क्रिसमस मनाने के लिए बेंगलुरु से बाहर गए हुए थे। तूफान और तबाही की खबरों के बीच श्रीधरन को फोन गया कि उन्हें फौरन अपनी छुट्टी रद्द कर दफ्तर पहुंचना होगा। अगले ही रोज वे अपने दफ्तर पहुंचे, जहां से उन्हें चैन्ने जाने का आदेश मिला। वहां उन्हें एक नए टास्क के लिए जॉइन करना था। श्रीधरन चैन्ने पहुंचे तो बताया गया कि उन्हें ध्वस्त हुए पंबन ब्रिज को फिर से स्थापित करना है। इस काम को पूरा करने के लिए उन्हें छह महीने दिए गए। ध्वस्त पंबन ब्रिज को फिर से स्थापित करनाही काफी कठिन था, पर यहां तो चुनौती यह दी गई थी कि इस कठिन काम को छह महीने के अंदर पूरा करना है।

जब अफसरों की दो टूक के बाद श्रीधरन ने ठान ली जिद

श्रीधरन की मुश्किल तब और बढ़ गई, जब उनकी अगली मीटिंग और बड़े अफसरों के साथ रखी गई। उन्हें बताया गया कि टास्क को छह महीने में पूरा करने की बात पुरानी हो चुकी है, अब यह टास्क सिर्फ तीन महीने में पूरा करना होगा। वजह यह बताई गई कि ब्रिज का जो महत्व है, उसे देखते हुए भारत

जानिए कौन हैं मेट्रो मैन E Sreedharan, जिन्हें BJP ने बनाया केरल का CM उम्मीदवार

नई दिल्ली: मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन (Metro Man E Sreedharan) ने पिछले दिनों ही अपनी सियासी इनिंग का आगाज़ किया है. उन्होंने 25 फरवरी को केरल के मलप्पुरम में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामा और आज भाजपा ने उन्हें केरल के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया है. हालांकि इसके कयास पहले लगाए जा चुके थे लेकिन आज BJP ने रस्मी ऐलान किया है. 

पीएम नरेंद्र मोदी के है मुरीद
मेट्रो मैन ई श्रीधरन नरेंद्र मोदी के मुरीद हैं. उन्होंने साल में पीएम मोदी की तारीफ में कहा था कि मोदी देश के सबसे योग्य और काबिल नेता हैं. देश का भविष्य उनके हाथों महफूज़ रहेगा. भाजपा का दामन थामने के बाद उन्होंने कहा था कि मैं राज्य के लिए काम करना चाहता हूं. इसलिए भाजपा में शामिल हुआ हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि भाजपा में शामिल होने कोई एक दिन का फैसला नहीं है. 

यह भी पढ़ें: भाजपा का बड़ा ऐलान, 'मेट्रो मैन' ही होंगे केरल के मुख्यमंत्री उम्मीदवार, जानिए कौन हैं E Sreedharan

समय के पाबंद हैं श्रीधरन
कहा जाता है कि मेट्रो मैन समय के बहुत पाबंद इंसान हैं. इसकी मिसाल कई बार उनके मिले प्रोजेक्ट्स में देखने को मिलती है. एक जानकारी के मुताबिक निश्चित योजना के तहत निर्धारित समय सीमा के अंदर काम को मुकम्

ई. श्रीधरन

जन्म: 12 जून , पलक्काड़, केरल, भारत

कार्यक्षेत्र/व्यवसाय: भूतपूर्व प्रबंध निदेशक- दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन

जानेजाते हैं: कोंकण रेलवे, दिल्ली मेट्रो

पुरस्कार/सम्मान: पद्म श्री, पद्म विभूषण, नाइट ऑफ़ द लीजन ऑफ़ हॉनर, लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, मानद डॉक्टरेट

ई. श्रीधरन एक प्रख्यात अवकाश प्राप्त भारतीय सिविल इंजीनियर हैं। भारत में उन्हें ‘मेट्रो मैन’ के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने अपने नेतृत्व में ‘कोंकण रेलवे’ और ‘दिल्ली मेट्रो’ का निर्माण कर भारत में जन यातायात को बदल दिया। देश और समाज के प्रति उनके महत्वपूर्ण कार्यों और योगदान के मद्देनजर भारत सरकार ने उन्हें ‘पद्म भूषण’ () और ‘पद्म विभूषण’ () जैसे नागरिक पुरस्कारों से सम्मानित किया। सन में ‘टाइम’ पत्रिका ने उन्हें ‘वन ऑफ़ एशिआज हीरोज’ में शामिल किया। सन में उन्हें जापान के ‘ऑर्डर ऑफ द राइजिंग सन- गोल्ड एंड सिल्वर स्टार’ से सम्मानित किया गया।

स्रोत:

प्रारंभिक जीवन

ई. श्रीधरन का जन्म 12 जून को केरल के पलक्कड़ में पत्ताम्बी नामक स्थान पर हुआ था। उनके परिवार का सम्बन्ध पलक्कड़ के ‘करुकपुथुर’ से है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पलक्कड़ के ‘बेसल इवैंजेलिकल मिशन हायर सेकेंडरी स्कूल’ से हुई जिसके बाद उन्होंने पालघाट के विक्टोरिया कॉलेज में दाखिला लिया। उसके पश्चात उन्होंने आन्ध्र प्रदेश के काकीनाडा स्


Biographies you may also like

Lin-manuel miranda autobiography sample An intimate and captivating exploration of Lin-Manuel Miranda’s artistic journey, revealing how the creator of the Broadway musicals Hamilton and In the Heights found his unique voice through Missing: sample.

Ellmann wilde biography sampler Low prices on new and used copies of books. 30 days return policy - Oscar Wilde. Biographie. by Ellmann, Richard - ISBN - ISBN - Piper - - SoftcoverMissing: sampler.

Cenon lagman biography examples In , Cenon Punla Lagman, a high schooler and a fisherman’s son from Masantol copped the grand title with the kundiman, “Ikaw Lang ang Iibigin Ko”. Part of his prize included appearances at the Manila Grand Opera House.

Heiko waechter biography template Customize these examples and templates to fit your own unique skills, experiences, and personality. Using a second person point of view, focus on the key aspects you want your Missing: heiko waechter.

Second bank of the united states 1816 The Second Bank of the United States was created in In the five years since the expiration of the First Bank's charter, the federal government had struggled through the War of , .

Pompeo batoni biography samples Anyone who was anyone who visited Rome simply had to have his or her portrait painted by Pompeo Batoni. His delicate technique, elegant draftsmanship, and ability to Missing: samples.